जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) को अफ्रीकी देश रवांडा में 127 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को रवांडा एग्रीकल्चर बोर्ड ने एक्सपोर्ट टार्गेटेड मॉडर्न इरिगेटेड एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट के तहत महामा क्षेत्र (रवांडा) में सिंचाई और वाटरशेड विकास के लिए यह कार्य सौंपा है। जैन इरिगेशन को यह परियोजना रवांडा-तंजानिया बोर्डर पर पूरी करनी है।
ठेका मिलने से कंपनी के शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 52.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 51.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 54.15 रुपये तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 2.59% की बढ़ोतरी के साथ 53.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment