
आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
खुदरा स्टोर कंपनी को यह मंजूरी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली है। इस खबर से कंपनी के शेयर में 1% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर 201.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 201.50 रुपये पर खुला। करीब 10.40 बजे यह 2.50 रुपये या 1.24% की मजबूती के साथ 203.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment