हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) 2,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगी।
डीएचएफएल 5 सितंबर को 500 करोड़ रुपये के ग्रीनशू विकल्प के साथ 1,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी। इन डिबेंचरों की मैच्योरिटी अवधि 3 वर्ष और कूपन दर 9.27% प्रति वर्ष होगी। कंपनी ने इन्हें बीएसई पर सूचीबद्ध करने की योजना बनायी है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 665.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 662.85 रुपये पर खुला। 12.50 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.35 रुपये या 0.35% की हल्की कमजोरी के साथ 663.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। अभी तक के कारोबार में डीएचएफएल का ऊपरी स्तर 676.90 रुपये और निचला स्तर 662.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)
Add comment