कार्बन और ग्रेफाइट उत्पाद विनिर्माण कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) की नीदरलैंड में स्थित सहायक इकाई ग्रेफाइट इंटरनेशनल (Graphite International) ने एक अमेरिकी कंपनी में 46% हिस्सेदारी खरीदी है।
ग्रेफाइट इंटरनेशनल ने जनरल ग्राफीन कॉर्पोरेशन (General Graphene Corporation) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1.85 करोड़ डॉलर का सौदा किया है। इस पूँजी का निवेश ग्रेफाइट इंटरनेशनल कई किस्तों में करेगी। जनरल ग्राफीन वाणिज्यिक ऐप्पलिकेशंस के लिए ग्राफीन शीट तैयार करती है।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 23.75 रुपये या 2.40% की बढ़त के साथ 1,012.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,126.40 रुपये तक चढ़ा, जबकि 252.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2018)
Add comment