आज प्रमुख रियल्टी कंपनी डीएलएफ (DLF) का शेयर 5% से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर 212.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 210.00 रुपये पर खुल कर लगभग पूरे सत्र में लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान 198.80 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में यह 11.35 रुपये 5.34% की कमजोरी के साथ 201.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
आज बाजार में गिरावट के बीच अधिकतर रियल्टी शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। गिरावट का कारण शीर्ष अदालत का वह फैसला बताया जा रहा है, जिसके अनुसार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट के तहत पॉलिसी न बनाने वाले राज्यों (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़) में निर्माण पर प्रतिबंध लग गया है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment