प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने टीवीएस अपाचे (TVS Apache) की 30 लाख से अधिक इकाइयाँ बेच दी हैं।
टीवीएस ने अपाचे का पहला संस्करण 2005 में बाजार में उतारा था। टीवीएस अपाचे सीरीज को देश में सबसे तेजी से बढ़ता प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड माना जाता है, जिसकी बिक्री कंपनी विश्व भर में करती है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 589.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 589.00 रुपये पर खुल कर उचार-चढ़ाव भरे सत्र में नीचे गिर रहा है। 11 बजे के करीब यह 0.45 रुपये या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 590.25 रुपये पर है। गौरतलब है कि इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,042.02 करोड़ रुपये की है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment