
वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 5 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 10 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
उधर रिलायंस कैपिटल के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 439.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 440.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 449.90 रुपये तक चढ़ा। 1.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.55 रुपये या 0.58% की वृद्धि के साथ 442.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment