
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी डक क्रीक टेक्नोलॉजीज (Duck Creek Technologies) के साथ साझेदारी की है।
साझेदारी के तहत विप्रो डक क्रीक के विश्व भर में बीमा क्षेत्र के ग्राहकों को कार्यान्वयन सेवाएँ और संबंधित सॉफ्टवेयर तथा डेटा समाधानों का व्यापक पोर्टफोलियो पेश करेगी। विप्रो डक क्रीक प्लेटफॉर्म के लिए सिस्टम्स इंटीग्रेशन, कन्फिग्युरेशन और सपोर्ट सर्विसेज मुहैया करेगी, जिनमें पॉलिसी, रेटिंग, बिलिंग, दावे, डेटा इनसाइट्स और डिजिटल कार्य शामिल हैं।
साझेदारी की खबर से विप्रो के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। 323.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 324.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 329.35 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके 52 हफ्तों के शिखर (334.75 रुपये) के करीब है। 11 बजे के करीब विप्रो के शेयरों में 5.55 रुपये या 1.72% की बढ़ोतरी के साथ 328.90 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment