
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 272 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 378 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रिलायंस कैपिटल की कुल आय 4,444 करोड़ रुपये से 4% बढ़त के साथ 4,641 करोड़ रुपये और कुल संपत्ति 7% अधिक 87,041 करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल की प्रति शेयर आय (Earning Per Share) 11.7 रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 429.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 440.90 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसके शेयर का रुख नीचे की ओर है। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.00 रुपये या 3.03% की कमजोरी के साथ 416.40 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment