सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के निदेशक मंडल की बैठक 28 सितंबर को होने जा रही है।
उस बैठक में केंद्र सरकार को कुल 2,354 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इस खबर से बाजार में गिरावट के बीच बैंक के शेयर में करीब आधा फीसदी की बढ़ोतरी आयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 43.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 44.85 रुपये पर खुल कर 44.95 रुपये तक चढ़ा। पौने 12 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.46% की मजबूती के साथ 44 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)
Comments