आज यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में 9% से अधिक की कमजोरी आयी है।
खबरों के अनुसार आरबीआई (RBI) द्वारा यस बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने को हरी झंडी दिखाने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले कल बैंक के निदेशक मंडल ने कपूर के कार्यकाल को बढ़ाने के साथ ही मामले पर आरबीआई के पास अनुरोध करने का फैसला लिया था।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 223.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 225.10 रुपये पर खुल कर 202.00 रुपये तक गिरा है। बाजार में गिरावट के बीच यस बैंक का शेयर अंत में 20.45 रुपये या 9.14% की कमजोरी के साथ 203.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment