गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में केंद्र सरकार को तरजीही आधार पर 5,431 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। साथ ही बैंक की सामान्य वार्षिक बैठक (एजीएम) की तिथि भी तय की गयी। बैंक की ईजीएम 30 अक्टूबर को होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 62.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 62.75 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर 58.65 रुपये रहा है। करीब सवा 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.48% की बढ़ोतरी के साथ 63.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment