04 अक्टूबर को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में प्रमुख बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को तरजीही आधार पर 51% शेयर आवंटित करने पर विचार किया जायेगा। इससे पहले भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) और एलआईसी (LIC) का निदेशक मंडल आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे चुके हैं।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक का शेयर 0.20 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 50.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 89.80 रुपये और निचला स्तर 47.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)
Add comment