
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capitall First) की आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) के साथ विलय योजना को कंपनी के शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है।
दोनों कंपनियों के निदेशक समूह विलय योजना को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय से तैयार होने वाली कंपनी के पास 88,000 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों) के साथ ही 194 शाखाओं का नेटवर्क और 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का आधार होगा। कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार आईडीएफसी बैंक, कैपिटल फर्स्ट के 10 शेयरों के बदले 139 शेयर जारी करेगा।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर 36.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36.75 रुपये पर खुल कर पौने 2 बजे के आस-पास 0.50 रुपये या 1.36% की गिरावट के साथ 36.20 रुपये पर है। जबकि कैपिटल फर्स्ट का शेयर इस समय 7.45 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 486.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment