
खबरों के अनुसार प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 1 अरब यूरो (करीब 85.43 अरब रुपये) के ऋण का पुनर्वित्तीयन करेगी।
इसके लिए कंपनी को बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America), बार्कलेज बैंक (Barclays Bank) और सिटीबैंक (Citibank) जैसे प्रमुख वैश्विक बैंकों से पूर्ण प्रतिबद्धता मिल गयी है। एयरटेल के पास 1 अरब यूरो के नोट्स दिसंबर में मैच्योर होने जा रहे हैं।
2013 में यह ऋण 4% वाले 1,000 यूरो नोट्स के जरिये एयरटेल की नीदरलैंड में स्थित सहायक कंपनी भारती एयरटेल इंटरनेशनल (Bharti Airtel International) ने जुटाया था, जो इसके अफ्रीका कारोबार को संभालती है।
उधर शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच भारती एयरटेल का शेयर 13.25 रुपये या 4.27% की गिरावट के साथ 296.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 287.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)
Add comment