
प्रमुख आवासीय वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) ने 1,470 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी ने यह पूँजी आरबीआई के ऑटोमैटिक रूट के तहत अपने पहले बाहरी वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) के माध्यम से प्राप्त की है। इसी साल आरबीआई ने आवासीय वित्त कंपनियों को ऑटोमैटिक रूट के तहत ईसीबी के जरिये ऋण जुटाने की मंजूरी दे दी थी। पीएनबी हाउसिंग जुटाये गये धन का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी उद्देश्य (ऋण देने) के लिए करेगी।
उधर शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच पीएनबी हाउसिंग का शेयर 39.05 रुपये या 4.38% की कमजोरी के साथ 852.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1598.45 रुपये और निचला स्तर 847.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)
Add comment