सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) की संयुक्त उद्यम कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प (आरईडीसीसी) ने राजस्थान सरकार के साथ करार किया है।
यह करार गाँधी नगर, जयपुर में स्थित पुराने एमआरईसी परिसर के नवीनीकरण के लिए किया गया है। परियोजना का कार्य एनबीसीसी पूरा करेगी। गौरतलब है कि आरईडीसीसी दरअसल एनबीसीसी और राजस्थान सरकार की ही साझा उद्यम कंपनी है, जिसमें दोनों पक्षों की 50-50% शेयरधारिता है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी के शेयर का रुख आज नीचे की ओर है। बीएसई में कंपनी का शेयर 54.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 56.50 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.00 रुपये या 1.84% की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)
Add comment