
वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 27 जुलाई 2022 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
उधर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 234.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 229.10 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद यह 241.00 रुपये तक चढ़ा, मगर ऊपरी स्तरों पर जमा नहीं रह सका। साढ़े 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 1.15% की गिरावट के साथ 231.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)
Add comment