पीटीसी इंडिया (PTC India) ने बांग्लादेश को 200 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए दो नये समझौते किये हैं।
छोटी और लंबी आधार पर आपूर्ति किये जाने वाले समझौतों की अवधि कुल 15 वर्ष है। पीटीसी इंडिया इस समय पड़ोसी देशों (बांग्लादेश, नेपाल और भूटान) को 7 अरब बिजली इकाइयों की आपूर्ति कर रही है। नये समझौतों से इसमें 1.5 अरब से अधिक इकाइयों का इजाफा होगा। पीटीसी इंडिया को नये बिजली आपूर्ति समझौतों से करीब 134 अरब रुपये की आमदनी होगी।
उधर बीएसई में पीटीसी इंडिया का शेयर 71.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 71.95 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 69.35 रुपये तक फिसला। 11.05 बजे के आस-पास यह 1.45 रुपये या 2.03% की कमजोरी के साथ 69.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment