
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने यूके के रीडिंग में नया इनोवेशन ऐंड टैलेंट हब स्थापित किया है।
यह बहुआयामी सेंटर 2017 में शुरू किये विप्रो के प्रतिभा विकास कार्यक्रम 'एसेंट' के लिए श्रेष्ठता केन्द्र होगा। एसेंट को विप्रो ने कम्प्यूटर साइंस स्नातकों और डिग्री शिक्षार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण देने के लिए शुरू किया था। इस कार्यक्रम के जरिये विप्रो ने अब तक 95 डिजिटल प्रौद्योगिकी स्नातक और 40 डिजिटल प्रौद्योगिकी डिग्री शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया है।
हालाँकि विप्रो ने नये इनोवेशन ऐंड टैलेंट हब में किये गये निवेश की जानकारी नहीं दी है।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 313.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 313.30 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 309.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 12.35 बजे विप्रो के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.13% की कमजोरी के साथ 312.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment