सरकारी जलविद्युत उत्पादन कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने हिमाचल प्रदेश में स्थित अपने एक विद्युत संयंत्र को 6 महीनों के लिए बंद कर दिया है।
एनएचपीसी ने 180 मेगावाट वाले बेरा सियुल पावर स्टेशन को 15 अक्टूबर से नवीकरण और आधुनिकीकरण के लिए बंद किया है। इस संयंत्र से कंपनी को पिछले वित्त वर्ष को 124.69 करोड़ रुपये की आमदनी प्राप्त हुई थी, जो इसकी कुल आमदनी का 1.79% है।
दूसरी ओर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 24.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 24.30 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद एनएचपीसी के शेयर में हल्की कमजोरी आयी है। 11 बजे के करीब यह 0.15 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 23.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)
Add comment