तिमाही दर तिमाही आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) के शुद्ध लाभ में 30.3% बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 85.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 111.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 824.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 10% बढ़ोतरी के साथ 907.40 करोड़ रुपये हुई। तिमाही आधार पर ही एनआईआईटी टेक का एबिट 32.2% बढ़ कर 131.5 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 243 आधार अंकों की बढ़त के साथ 14.5% रहा।
कंपनी के बैंकिंग और फाइनेंशियल कारोबार में 6.2%, बीमा व्यापार में 11.2% तथा यात्रा और परिवहन में 9.2% की वृद्धि दर्ज की गयी। ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के क्षेत्रीय कारोबार में भी इजाफा हुआ है। इसके अमेरिकी कारोबार में 7.8%, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में 16.9% और शेष विश्व में 3.9% की बढ़त दर्ज की गयी।
बीएसई में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,140.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,160.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर 1,214.00 रुपये तक चढ़ा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 62.85 रुपये या 5.51% की तेजी के साथ 1,203.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)
Add comment