खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप (Tata Group) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता शुरू की है।
मुश्किल दौर से गुजर रही नरेश गोयल (Naresh Goyal) द्वारा स्थापित जेट एयरवेज पायलटों को सही समय पर वेतन तक नहीं दे पा रही है। इसी कारण कंपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। खबर है कि टाटा संस जेट एयरवेज में 26% हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही प्रबंधन नियंत्रण लेना चाहती है। टाटा के और भी दो विमानन संयुक्त उद्यम हैं। इनमें विस्तारा और एयर एशिया शामिल हैं।
उधर बुधवार को बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 2.85 रुपये या 1.30% की गिरावट के साथ 216.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 883.65 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment