पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 24.7% अधिक रहा।
बैंक ने 58.90 करोड़ रुपये की तुलना में 73.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 248 करोड़ रुपये से 13.6% अधिक 281.80 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.9% से 20 आधार अंक घट कर 0.7% और प्रोविजन 5.5% बढ़ कर 31.9 करोड़ रुपये के हो गये। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के प्रोविजन में 4% की गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 4.22% से घट कर 3.83% रह गया।
डीसीबी बैंक की जमा 27% बढ़ कर 26,169 करोड़ रुपये, शुद्ध एडवांस 27% अधिक 22,069 करोड़ रुपये, सीएएसए अनुपात 25.88% से गिर कर 24.30% और बेसल 3 मानक के अनुसार पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 14.65% से बढ़ कर 15.57% रहा।
दूसरी ओर बुधवार को बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 7.75 रुपये या 4.61% की गिरावट के साथ 160.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 206.50 रुपये और निचला स्तर 139.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment