एचसीएल टेक (HCL Tech) ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.7% की बढ़त दर्ज की गयी। 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,403 करोड़ रुपये के मुकाबले एचसीएल टेक ने 2,540 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 7% की बढ़त के साथ 14,861 करोड़ रुपये और डॉलर आमदनी 2% अधिक 209.9 करोड़ डॉलर रही। स्थिर मुद्रा (constant currency) में तिमाही आधार पर एचसीएल टेक की आमदनी में 3% की बढ़त दर्ज की गयी है।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर एचसीएल टेक का एबिट 8.7% की बढ़त के साथ 2,966 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 20 आधार अंक बढ़ कर 19.90% रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी को नतीजों को अनुमान से बेहतर कहा है। साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कंपनी के अमेरिकी कारोबार में 4.4% और शेष विश्व से प्राप्त आमदनी में 4.9% की बढ़त दर्ज की गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में कंपनी का शेयर 980.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 970.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 982.55 रुपये और निचला स्तर 948.25 रुपये का रहा। अंत में यह 27.30 रुपये या 2.79% की गिरावट के साथ 952.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment