कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में रहे 1,441 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 21% की बढ़ोतरी के साथ 1,747 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 9,140.40 करोड़ रुपये से 18.5% वृद्धि के साथ 10,829.08 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि सहायक कंपनियों का बैंक के लाभ में 35% हिस्सा रहा। यानी केवल कोटक महिंद्रा बैंक ने 1,142 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.08% से घट कर 0.73% रह गया। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3% की तुलना में 4.1% और शुद्ध ब्याद आमदनी 2,313 करोड़ रुपये से 16.25% की बढ़त के साथ 2,689 करोड़ रुपये की रही। बैंक की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 1,69,214 करोड़ रुपये से 18% अधिक 1,99,382 करोड़ रुपये और ऋण 1,87,758 करोड़ रुपये की तुलना में 18.32% अधिक 2,22,172 करोड़ रुपये के हो गये।
बैंक की औसत बचत खाता जमा 48,127 करोड़ रुपये से 43% अधिक 68,630 करोड़ रुपये और औसत खाता जमा 22% अधिक 27,807 करोड़ रुपये की रही। इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक का सीएएसए अनुपात 47.8% की तुलना में 50.2% रहा।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,177.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,182.00 रुपये पर खुला। लाल रेखा के करीब थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने के बाद पौने 1 बजे के करीब यह गिरावट के कारण 1,155.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा। दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.10 रुपये या 1.11% की गिरावट के साथ 1,164.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment