शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अनुमानों के करीब रहे कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में रहे 1,441 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 21% की बढ़ोतरी के साथ 1,747 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 9,140.40 करोड़ रुपये से 18.5% वृद्धि के साथ 10,829.08 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि सहायक कंपनियों का बैंक के लाभ में 35% हिस्सा रहा। यानी केवल कोटक महिंद्रा बैंक ने 1,142 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.08% से घट कर 0.73% रह गया। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3% की तुलना में 4.1% और शुद्ध ब्याद आमदनी 2,313 करोड़ रुपये से 16.25% की बढ़त के साथ 2,689 करोड़ रुपये की रही। बैंक की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 1,69,214 करोड़ रुपये से 18% अधिक 1,99,382 करोड़ रुपये और ऋण 1,87,758 करोड़ रुपये की तुलना में 18.32% अधिक 2,22,172 करोड़ रुपये के हो गये।
बैंक की औसत बचत खाता जमा 48,127 करोड़ रुपये से 43% अधिक 68,630 करोड़ रुपये और औसत खाता जमा 22% अधिक 27,807 करोड़ रुपये की रही। इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक का सीएएसए अनुपात 47.8% की तुलना में 50.2% रहा।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,177.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,182.00 रुपये पर खुला। लाल रेखा के करीब थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने के बाद पौने 1 बजे के करीब यह गिरावट के कारण 1,155.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा। दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.10 रुपये या 1.11% की गिरावट के साथ 1,164.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"