साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) के मुनाफे में 4.9% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे। पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 41.74 करोड़ रुपये के मुकाबले फोर्स मोटर्स का मुनाफा घट कर 39.69 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान फोर्स मोटर्स की शुद्ध आमदनी भी 893 करोड़ रुपये से 1.3% की गिरावट के साथ 881.4 करोड़ रुपये रह गयी, जानकारों ने कंपनी की 1,011 करोड़ रुपये आमदनी और 47 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
फोर्स मोटर्स के नतीजों पर उच्च इनपुट लागत का प्रभाव पड़ा, जिससे कंपनी का सकल लाभ मार्जिन सालाना आधार पर 200 आधार अंक और तिमाही आधार पर 171 आधार अंक कम हो गया। सालाना आधार पर ही फोर्स मोटर्स का तिमाही एबिटा 7.4% की गिरावट के साथ 73.87 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 55 आधार अंक घट कर 8.4% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 1,687.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 1,668.25 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका शिखर 1,720.00 रुपये और निचला स्तर 1,650.00 रुपये पर रहा। अंत में यह 11.10 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 1,698.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment