साल दर साल आधार पर प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 65.36% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 343 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 118.8 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी भी 21,776.90 करोड़ रुपये से 6.20% घट कर 20,422.50 करोड़ रुपये रह गयी। एयरटेल के तिमाही नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी की आमदनी ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रही। कंपनी की आमदनी को उम्मीद से बेहतर अफ्रीकी कारोबार और नॉन-वायरलेस घरेलू आमदनी से सहारा मिला। साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने एयरटेल के लिए घाटे का अनुमान लगाया था, जबकि इसके उलट एयरटेल ने मुनाफा कमाया।
वहीं तिमाही आधार पर ही एयरटेल का एबिटा 20.7% घट कर 6,343 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 37.8% से घट कर 28.5% रह गया। कंपनी का घरेलू आमदनी 11% घट कर 14,920 करोड़ रुपये और प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी (एआरपीयू) 142 रुपये से 28.80% गिर कर 101 रुपये रह गयी।
हालाँकि कंपनी का उपभोक्ता आधार सालाना आधार पर 14.2% बढ़ा। एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या 39 करोड़ से बढ़ कर 44.5 करोड़ हो गयी है। एयरटेल का मोबाइल ट्रैफिक डेटा 853 अरब एमबी की तुलना में 223.2% अधिक 2,758 अरब एमबी और नेटवर्क पर उपयोग के कुल मिनट 490 अरब मिनट से 54.9% की बढ़त के साथ 759 अरब मिनट रहे।
उधर बीएसई में एयरटेल के शेयर पर हल्का दबाव है। 295.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 297.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 287.20 रुपये तक गिरा है। 10 बजे के आस-पास यह 0.70 रुपये या 0.24% की गिरावट के साथ 295.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment