साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी विद्युत उत्पाद कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 38.53% की बढ़त हुई है।
2017 की समान अवधि में 412.39 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 571.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी बढ़ी, जो कि 2,473.07 करोड़ रुपये से 36.7% बढ़ कर 3,381.41 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 2,526.28 करोड़ रुपये से 34.41% की बढ़त के साथ 3,395.66 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही कंपनी का तिमाही एबिटा वार्षिक आधार पर 44.1% की बढ़त के साथ 854.44 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक बढ़ कर 25.3% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वित्तीय परिणामों को अपने अंदाजे से बेहतर बताया। ब्रोकिंग फर्म ने जानकारी दी कि कंपनी को जुलाई-सितंबर में 10,755 करोड़ रुपये के ठेके मिले, जो किसी भी तिमाही में सर्वाधिक हैं।
हालाँकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की अन्य आमदनी 73.2% की भारी गिरावट के साथ 14.3 करोड़ रुपये रह गयी, जबकि अन्य व्यय 65% की जोरदार बढ़त के साथ 438.1 करोड़ रुपये के रहे।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 4.10 रुपये या 4.92% की मजबूती के साथ 87.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 192.95 रुपये और निचला स्तर 74.30 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment