तिमाह दर तिमाही आधार पर आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 18.5% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने अप्रैल-जून में 898 करोड़ रुपये के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,276 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.3% बढ़ोतरी के साथ 8,630 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 27.3% और आमदनी में 13.5% की वृद्धि हुई।
साथ ही टेक महिंद्रा का एबिटा सालाना आधार पर 46.4% अधिक 1,619 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 430 आधार सुधर कर 18.8% रहा।
डॉलर में देखें तो कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15.6% की बढ़ोतरी के साथ 14.49 करोड़ डॉलर और आमदनी 3.3% अधिक 121.82 करोड़ डॉलर रही। इसके अलावा 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 5 करोड़ डॉलर वाला 1 ग्राहक, 50 लाख डॉलर वाले 3 और 10 लाख डॉलर वाले 11 ग्राहक कंपनी से जुड़े।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टेक महिंद्रा के नतीजों को अपने अनुमानों से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि कंपनी की आमदनी अनुमान के अनुसार रही, जबकि एबिटा और मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 664.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 661.90 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 692.10 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 19.35 रुपये या 2.91% की बढ़त के साथ 683.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment