साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 8.1% की गिरावट हुई है।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 252.92 करोड़ रुपये से घट कर 2018 की समान अवधि में 231.63 करोड़ रुपये रह गया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,529.87 करोड़ रुपये से 14.9% की बढ़त के साथ 1,757.44 करोड़ रुपये रही। हालाँकि कंपनी का एबिटा 3.0% की गिरावट के साथ 364.84 करोड़ रुपये, जबकि एबिटा मार्जिन 382 आधार अंक घट कर 20.8% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मगर परिचालन मार्जिन और आमदनी ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से कम रहा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जिक्र किया है कि कच्चे माल की लागत में तेजी से बढ़ोतरी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी का सकल मार्जिन दबाव में बना रह सकता है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की उपभोक्ता और बाजार आमदनी 15% की बढ़त के साथ 1,514.6 करोड़ रुपये, औद्योगिक उत्पाद आमदनी 12% अधिक 253.9 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 18% घट कर 27.6 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 936.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 922.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 950.00 रुपये तक चढ़ा, मगर यह ऊपरी स्तरों पर जमा नहीं रह सका। 12 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 12.80 रुपये या 1.37% की गिरावट के साथ 923.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment