वाणिज्यिक और यूटिलिटी वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स (Force Motors) की अक्टूबर घरेलू वाहन बिक्री में साल दर साल आधार पर 8% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में 2,393 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 2,202 इकाइयाँ बेचीं हैं। वहीं कंपनी का निर्यात 146 इकाइयों से 47.26% की गिरावट के साथ 77 इकाई रह गया। इस लिहाज से साल दर साल आधार पर कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू तथा निर्यात) 2,539 इकाई से 10.24% घट कर 2,279 इकाई रह गयी।
फोर्स मोटर्स की कुल बिक्री में 1,134 छोटे तथा हल्के कारोबारी वाहन तथा 1,145 उपयोगिता, एसयूवी तथा ट्रैक्टर शामिल हैं।
उधर शुक्रवार को फोर्स मोटर्स के शेयर में जबरदस्त मजबूती दर्ज की गयी। कल बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 113.15 रुपये या 6.34% की बढ़ोतरी के साथ 1,896.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,799.00 रुपये और निचला स्तर 1,650.00 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय फोर्स मोटर्स की बाजार पूँजी 2,471.75 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)
Add comment