साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बॉश (Bosch) के मुनाफे में 18.9% और शुद्ध आमदनी में 13.8% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की समान तिमाही में 353.34 करोड़ रुपये से बढ़ कर तकनीक सेवा प्रदाता बॉश का मुनाफा 419.99 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,811.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,201.11 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 17.4% अधिक 596.24 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 56 आधार अंकों के इजाफे के साथ 18.6% रहा।
गौरतलब है कि बॉश के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने बॉश के लिए 3,263 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 436 करोड़ रुपये के मुनाफा अंदाजा लगाया था।
इसके अलावा बॉश के ऑटोमोटिव उत्पाद कारोबार तिमाही आधार पर 1% और साल दर साल आधार पर 14% का इजाफा हुआ है। जबकि अन्य व्यापारों में सालाना आधार पर 16% की बढ़त और पिछली तिमाही की तुलना में 5% की गिराट आयी है।
उधर नतीजों की घोषणा के बाद से बॉश के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई में बॉश का शेयर 19,625.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 19,979.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 245.65 रुपये या 1.25% की गिरावट के साथ 19,380.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
Add comment