वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में देश की प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) का मुनाफा 10 गुने से अधिक रहा।
कंपनी ने 103 करोड़ रुपये से मुकाबले 980.6% अधिक 1,113 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ कमाया। ग्रेफाइट इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 528 करोड़ रुपये से 344.1% की वृद्धि के साथ 2,345 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 1,038.9% की बढ़त के साथ 1,640 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4,266 आधार अंक सुधर कर 69.9% हो गया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को हर मामले में अपने अनुमानों से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 857 करोड़ रुपये के मुनाफे और 1,990 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी का अनुमान लगाया था।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त कारोबार के अंत में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 14.25 रुपये या 1.45% की बढ़त के साथ 995.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,126.40 रुपये और निचला स्तर 530.50 रुपये रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 19,445.73 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment