आंध्र बैंक (Andhra Bank) के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है।
बैंक संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी पूरी या टुकड़ों में बेचेगा। इन संयुक्त उद्यमों में एएसआरईसी इंडिया (ASREC India), इंडिया इंटरनेशनल बैंक (मलेशिया) (India International Bank) और इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (Indiafirst Life Insurance) शामिल हैं।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में आंध्र बैंक का शेयर 0.25 रुपये या 0.84% की बढ़त के साथ 30.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार में आंध्र बैंक का शेयर 30.50 और 29.70 रुपये के दायरे में रहा। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 68.10 रुपये और निचला स्तर 25.20 रुपये रहा है। इस समय बैंक की बाजार पूँजी 3,596.50 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment