
आज सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर ने कारोबार के पहले घंटे में ही अपने एक महीने का उच्च स्तर छू लिया है।
दअसल खबर है कि एनबीसीसी, आम्रपाली ग्रुप के रुके हुए लगभग 11,500 फ्लैटों पर दिसंबर में काम शुरू कर सकती है। एनबीसीसी ने निर्माण कार्य के लिए पूँजी जुटाना भी शुरू कर दिया है। करीब तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप की 41 कंपनियों के खातों और संपत्तियों को कुर्क कर दिया था। साथ ही शीर्ष अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए समूह की 40 कंपनियों के सभी निदेशकों के खाते सील और उनकी निजी संपत्ति कुर्क करने का निर्देश भी दिया था।
समूह की लटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शीर्ष अदालत ने एनबीसीसी के अध्यक्ष अनूप कुमार मित्तल और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को बुलाया था, जिस पर एनबीसीसी अध्यक्ष ने आम्रपाली समूह की परियोजनाओं को पूरा करने पर रजामंदी जाहिर की थी। जल्द ही आम्रपाली ग्रुप की परियोजनाओं पर काम शुरू करने की खबर का एनबीसीसी के शेयर पर साफ सकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 65.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 65.80 रुपये पर खुला और शुरुआती सत्र में ही 68.95 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा। सुबह 10 बजे के करीब यह 1.30 रुपये या 1.98% की मजबूती के साथ 66.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment