2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जलविद्युत बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शुद्ध लाभ में 19.62% की बढ़त हुई।
कंपनी ने 1,018.64 करोड़ रुपये की तुलना में 1,218.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 1,971.7 करोड़ रुपये से 26.6% की बढ़ोतरी के साथ 2,495 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि एनएचपीसी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के करीब रहे।
साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी का एबिटा 43.2% बढ़ कर 1,597 करोड़ रुपये रहा, जो कि 1,652 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। दरअसल अधिक ऑपरेटिंग खर्चों के कारण एबिटा उम्मीद से कम बढ़ा। वहीं एनएचपीसी का एबिटा मार्जिन 743 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 64% रहा।
एनचपीसी का जलविद्युत उत्पादन 13.9% की बढ़ोतरी के साथ 7.9 अरब इकाई रही। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही कंपनी के कुल ऋण 4% की गिरावट के साथ 16,308 करोड़ रुपये और कर दर 27.3% की तुलना में 19.1% रह गया।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 27.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 27.10 रुपये पर खुला। आज पूरे सत्र में यह 27.50-26.90 रुपये के दायरे में रहा। अंत में एनएचपीसी का शेयर 0.05 रुपये या 0.18% की मामूली वृद्धि के साथ 27.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment