खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा इन्वेस्टमेंट, इन्फोसिस, यस बैंक, टाटा स्पॉन्ज और एसआरएफ शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - श्रेई इन्फ्रा, सुप्रीम इन्फ्रा, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
टाटा इन्वेस्टमेंट - आज कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
यस बैंक - ओपी भट्ट ने रिसर्च और चयन समिति के बाहरी विशेषज्ञ के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इन्फोसिस - कंपनी ने जयेश संघराज को अंतरिम सीएफओ के रूप में घोषित किया।
लेमन ट्री - कंपनी ने ओडिशा में 76 कमरों की प्रॉपर्टी के लिए करार किया।
टाटा स्पॉन्ज - कंपनी को बोर्ड ने टाटा स्टील को 1,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
आईडीबीआई बैंक - एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने लंबी अवधि के लिए 'बीबी' और अल्पकालिक 'बी' क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की।
एसआरएफ - कंपनी के दहेज संयंत्र में कृषि रसायन का उत्पादन शुरू। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)
Add comment