सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने पाँच स्वतंत्र निदेशकों को 17 नवंबर से एक साल के लिए पुनर्नियुक्त किया है।
इन निदेशकों में लोरेट्टा एम वास, विनोद जैन, डीसी पाणिग्रही और एसबी अग्निहोत्री शामिल हैं। इससे पहले कंपनी ने इन पाँचों निदेशकों को 17 नवंबर 2015 को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया था। इसके साथ ही कोल इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 7 हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 263.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 265.10 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 265.90 रुपये और 262.80 रुपये के दायरे में रहा है। करीब पौने 3 बजे कोल इंडिया के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.15% की वृद्धि के साथ 263.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,63,782.49 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment