आज शुरुआती कारोबार में ही यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में करीब 4% की गिरावट दिख रही है।
बैंक ने घोषणा की है कि गैर कार्यकारी, स्वतंत्र निदेशक रेंताला चंद्रशेखर ने बैंक के निदेशक मंडल से 19 नवंबर को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। इसी खबर का बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। हाल ही में ओपी भट्ट ने बैंक की रिसर्च और चयन समिति के बाहरी विशेषज्ञ, गैर-कार्यकारी (स्वतंत्र) अंशकालिक अध्यक्ष अशोक चावला और वसंत गुजराती ने बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया है। इस समय यस बैंक के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी की खोज जोरों पर है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 205.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 198.55 रुपये पर खुला। करीब पौने 10 बजे यस बैंक का शेयर 8.15 रुपये या 3.97% की गिरावट के साथ 196.90 रुपये पर चल रहा है। 45,922.73 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाले यस बैंक के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऊपरी स्तर 404.00 रुपये और निचला स्तर 166.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)
Add comment