मिंडा कॉर्प (Minda Corp) के शेयर में आज 7.5% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
मिंडा कॉर्प ने अपने संयुक्त उद्यम मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक (Minda Furukawa Electric) में हिस्सेदारी घटाने के लिए जापान के फुरुकावा ग्रुप के साथ समझौता किया है। मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक में मिंडा कॉर्प का भागीदार ही है। अभी मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक में मिंडा कॉर्प की 51% और फुरुकावा की 49% हिस्सेदारी है। सौदा पूरा होने पर संयुक्त उद्यम में मिंडा कॉर्प की हिस्सेदारी घट कर 25% रह जायेगी। हालाँकि मिंडा फुरुकावा इलेक्ट्रिक बतौर संयुक्त उद्यम कंपनी बरकरार रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में मिंडा कॉर्प का शेयर 130.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 136.35 रुपये पर खुला और साढ़े 9 बजे के करीब 145.00 रुपये तक उछला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 9.85 रुपये या 7.53% की तेजी के साथ 140.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)
Add comment