खबरों के अनुसार प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) से 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
टेक महिंद्रा को यह ठेका सरकारी कंपनी में आधुनिक प्रौद्योगिकियों की तैनाती के लिए प्राप्त हुआ है, जिसकी अवधि 5 वर्ष है। प्राप्त कार्य के तहत टेक महिंद्रा को कोल इंडिया की सभी आठ सहायक कंपनियों में अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली की आपूर्ति और कार्यान्वयन भी करना है। खबर है कि इस परियोजना का परियोजना कार्यान्वयन कई चरणों में किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 693.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 698.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 707.70 रुपये और निचला स्तर 686.10 रुपये रहा है। अंत में यह 0.35 रुपये या 0.05% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 693.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टेक महिंद्रा के शेयर का शिखर 780.05 रुपये और निचला स्तर 463.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment