
बेहतर तिमाही नतीजों से रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर भाव में आज करीब 5% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 163 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रिलायंस कैपिटल की शुद्ध आमदनी 4,824 करोड़ रुपये से 10% की बढ़त के साथ 5,308 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी के वित्त और निवेश, सामान्य बीमा और आवासीय वित्त कारोबार से इसकी आमदनी को काफी सहारा मिला।
अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस कैपिटल में प्रमोटरों की शेयरधारिता 52% है, जबकि 20.1% हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों के पास है। घरेलू और वित्तीय संस्थानों (बैंकों, म्यूचुअल फंड) के पास कंपनी की 8.4% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 19.5% सार्वजनिक और अन्य लोगों के पास है।
संपत्ति प्रबंधन और म्यूचुअल फंड के अलावा रिलायंस कैपिटल पेंशन फंड, जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा, वाणिज्यिक और आवासीय वित्त, शेयर ब्रोकिंग और वित्तीय उत्पादों के वितरण में सक्रीय है।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 234.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 244.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसके शेयर का रुख ऊपर की ओर है। पौने 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.55 रुपये या 4.92% की तेजी के साथ 246.35 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment