आज यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 9% से ज्यादा की गिरावट के साथ 33 महीनों के निचले भाव तक गिर गया।
दरअसल मंगलवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने गैर-निवेश ग्रेड में यस बैंक की रेटिंग घटा दी। साथ ही बैंक के निदेशक मंडल में से कई लोगों के इस्तीफे के कारण मूडीज इन्वेस्टर्स ने अपने आगामी दृष्टिकोण को भी स्थिर से नकारात्मक कर दिया।
कुछ समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के कार्यकाल को 31 जनवरी 2019 तक सीमित कर दिया। इसके बाद से बैंक के कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है।
मूडीज के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम से बैंक की नयी पूँजी जुटाने की क्षमता प्रभावित होगी। मूडीज ने यस बैंक की विदेशी और स्थानीय मुद्रा बैंक जमा रेटिंग बीएए3 से घटा कर बीए1 और बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन (बीसीए) को बीए1 से घटा कर बीए2 कर दी। बता दें कि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बैंक के शेयर में करीब 26% की गिरावट हुई है। वहीं अक्टूबर 2018 में रिकॉर्ड शिखर छूने के बाद यह 63% टूट चुका है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 161.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 158.00 रुपये पर खुल कर 147.00 के निचले भाव तक टूटा। सवा 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 9.80 रुपये या 6.06% की कमजोरी के साथ 151.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment