वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में करीब 3.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने कंपनी के 6,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर रेटिंग घटा दी है। साथ ही क्रिसिल ने भूतपूर्व वोडाफोन के 2,000 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर दोबारा रेटिंग की पुष्टि कर दी। क्रिसिल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की मौजूदा रेटिंग क्रिसिल एए- (नकारात्मक दृष्टिकोण) से क्रिसिल ए+ (नकारात्मक दृष्टिकोण) कर दी।
इस बीच बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 37.75 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 36.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 3.58% की कमजोरी के साथ 36.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 118.00 रुपये और निचला स्तर 32.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment