
नवंबर 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 104.5% और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 54.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री नवंबर 2017 में 4,941 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 7,641 इकाई और निर्यात 178 इकाई के मुकाबले 364 इकाई हो गयी। इस लिहाज से कंपनी की कुल नवंबर ट्रैक्टर बिक्री 5,119 इकाइयों के मुकाबले 56.4% की बढ़त के साथ 8,005 इकाई रही। बता दें कि कंपनी ने नेपाल और भूटान में हुई बिक्री को इस बार निर्यात में जोड़ा है, जिसे पहले घरेलू बिक्री में ही शामिल किया गया था।
चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि पर नजर डालें तो अप्रैल-नवंबर के दौरान एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री में 25.2%, घरेलू बिक्री में 25.1% और निर्यात में 30.6% की बढ़ोतरी हुई है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 10.15 रुपये या 1.46% की मजबूती के साथ 704.45 रुपये पर बंद हुआ। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,634.93 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,018.50 रुपये तक ऊपर गया है। वहीं इसी अवधि में कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर 542.60 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment