
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की नवंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 27% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने नवंबर 2017 में 2,51,965 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,19,965 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 47,207 इकाई से 24% बढ़ कर 58,476 इकाई रहा।
वहीं कंपनी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 26% अधिक 3,07,142 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 28% बढ़ कर 2,60,253 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 43% बढ़त के साथ 1,11,763 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 29% ज्यादा 1,19,883 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 48% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 8,642 इकाई के मुकाबले 12,823 इकाई रही।
हालाँकि बिक्री में शानदार बढ़ोतरी के बावजूद आज टीवीएस मोटर का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में 557.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले टीवीएस मोटर का शेयर 557.40 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही 547.85 रुपये के निचले भाव तक टूटा। 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.70 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 549.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment