देश की प्रमुख बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयर भाव में 6% से ज्यादा की बढ़ोतरी दिख रही है।
खबरों के अनुसार में कनाडा में स्थित फेयरफैक्स फाइनेंशियल (Fairfax Financial) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अपनी और हिस्सेदारी घटाने पर विचार कर रही है। हालाँकि अभी फेयरफैक्स कितनी शेयरधारिता घटायेगी, इस संबंध में कोई खबर नहीं है। इस समय आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में फेयरफैक्स की 9.91% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य करीब 36 अरब रुपये है।
फेयरफैक्स ने 2001 में आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिल कर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्थापनी की थी। पिछले साल मई में इसने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अपनी 12.18% हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस को 38.3 करोड़ डॉलर में बेच दी थी। इसके बाद सितंबर 2017 में इसने फिर से 12.2% हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा 36.01 अरब रुपये में किया।
बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 841.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 851.75 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह 900.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11 बजे के करीब यह 54.75 रुपये या 6.51% की मजबूती के साथ 895.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 936.00 रुपये और निचला स्तर 683.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment