प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 2,106 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें जल तथा प्रवाह उपचार व्यवसाय में 1,954 करोड़ रुपये और बीएचईएल से भू-संरचना क्षेत्र में मिला 152 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। हालाँकि इतनी बड़ी परियोजनाएँ प्राप्त होने की खबर के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर आज सुबह से दबाव में है। आज लार्सन ऐंड टु्ब्रो का शेयर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 1,419.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,413.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे तक एक दायरे में रहने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह 1,401.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 15.35 रुपये या 1.08% की गिरावट के साथ 1,404.30 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,469.60 रुपये और निचला स्तर 1,176.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment