वाणिज्यिक और उपयोगिता वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स (Force Motors) का शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक गिरा।
बता दें कि नवंबर बिक्री आँकड़े घोषित करने के बाद कल भी फोर्स मोटर्स का शेयर 52 सप्ताहों के निचले भाव तक गिर गया था। आज यह इस अवधि की नयी तलहटी तक फिसला है। नवंबर में साल दर साल आधार पर कंपनी की वाहन बिक्री में 11.7% की गिरावट आयी।
नवंबर 2017 में 1,687 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 1,489 वाहन बेचे।
इस दौरान कंपनी का निर्यात 52 इकाइयों से 76.92% की गिरावट के साथ केवल 12 इकाई रह गया। इसकी घरेलू बिक्री में भी 9.5% की गिरावट आयी। फोर्स मोटर्स ने देश में पिछले साल नवंबर में 1,632 वाहनों के मुकाबले इस बार 1,477 वाहन बेचे।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 1,656.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,650.00 रुपये पर खुल कर 1,630.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। पौने 1 बजे के करीब कंपनी का शेयर 11.70 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 1,645.00 रुपये पर चल रहा है। करीब एक साल पहले 29 दिसंबर 2017 को यह 3,799.00 रुपये तक ऊपर गया था, जो इसके पिछले हफ्तों का शिखर है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment